26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नहीं मिला सर्विस रिवाल्वर, डेढ़ दर्जन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Gaya News :आठ सितंबर की देर रात डायल 112 बाइक सवार पुलिस जवान पर जानलेवा हमला कर सर्विस रिवॉल्वर एवं बाइक लूट लिया था.

मानपुर. मुफसिल्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पिछले आठ सितंबर की देर रात डायल 112 बाइक सवार पुलिस जवान पर जानलेवा हमला कर सर्विस रिवॉल्वर एवं बाइक लूट लिया था, लेकिन पुलिस ने बाइक को घटना वाली रात ही बरामद कर लिया, लेकिन घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी सर्विस रिवॉल्वर पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. इसके लिए लगातार संदिग्ध जगहों पर गठित एसआइटी छापेमारी अभियान चला रही है. अभी पुलिस डेढ़ दर्जन से ऊपर महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ चुनिंदा बदमाश फरार चल रहे हैं.

एसएसपी ने फोटो जारी कर इनाम घोषित किया

इधर एसएसपी आशीष भारती ने सोशल मीडिया माध्यम से आधा दर्जन बदमाशों का फोटो अपलोड किया है और उनकी पहचान उजागर करने वाले पर इनाम घोषित कर दिया है. उन्होंने संबंधित जिले भर के सभी थाना प्रभारी को अलर्ट कर छापेमारी का निर्देश जारी कर दिया है. सभी बदमाश आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं. गया पुलिस ने मोबाइल नंबर 943182201, 943182217 व 9471002166 पर जानकारी देने का अनुरोध किया है. एसएसपी ने बताया कि सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी. अबगिला पहाड़तली का रहनेवाला पगला उर्फ प्रह्लाद मांझी, सिवा मांझी, बब्लू मांझी, रघु मांझी, कारू मांझी व भोला मांझी नामक अपराधियों के नाम का खुलासा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel