गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड चितरंजन नमकीन भंडार के पास रहनेवाले विजय शंकर प्रसाद के बेटे गौतम कुमार को मृत बता कर उनके बैंक शेयर के 40 लाख रुपये से अधिक का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित गौतम ने सिविल लाइंस थाने व एसएसपी कार्यालय में शिकायत किया. तब इसके बाद साइबर थाने की पुलिस एक्टिव हुई और इस मामले की छानबीन शुरू की है. इधर, पीड़ित गौतम ने बताया है कि वह गांधी मैदान के पास स्थित एक बैंक से लोन पर रुपये लेकर शेयर ट्रेडिंग करता था. वह अपनी मां शशिकला देवी के नाम से भी बैंक से लोन लेकर शेयर ट्रेडिंग करता था. इसी दौरान अक्तूबर 2024 में उनकी मां शशिकला की मौत हो गयी. तब उन्होंने नॉमिनी के रूप में अपनी मां के खाते के रुपये का दावा किया, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसी दौरान 12 जून को उनके इ-मेल पर मैसेज आया कि गौतम कुमार की मौत हो जाने के कारण शेयर बेच दिया गया है. इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है