22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मथुरापुर बाजार में बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया स्टेट हाइवे

Gaya News : मथुरापुर बाजार में बुधवार दोपहर बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया.

गुरारू. मथुरापुर बाजार में बुधवार दोपहर बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. मलपा, डीहा, परसोहदा और मथुरापुर बाजार के सैकड़ों लोग गुरुआ-गुरारू स्टेट हाइवे-69 पर उतर आये और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम कर दिया. डीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिंटू मरांडी ने कहा कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. गर्मी और पेयजल संकट से लोग बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती. ग्रामीणों ने कहा कि दो दिनों से डीहा पंचायत में बिजली पूरी तरह ठप है. गर्मी और पानी की किल्लत ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं रातभर बिजली का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर स्पष्ट कहा कि जब तक गुरारू बिजली विभाग के कनीय अभियंता मौके पर आकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा. जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और यात्री घंटों फंसे रहे. सूचना मिलते ही गुरारू थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया गया, तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क से हटे. इसके साथ ही आवागमन बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel