मानपुर. कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में जोड़ासांको थाना क्षेत्र के मदनमोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित रितुराज होटल में गत मंगलवार की रात लगी भयावह आग में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें गया जिले के मानपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय डॉ राजेश कुमार (पिता स्व महावीर शर्मा ) की भी जान चली गयी थी. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की देर शाम मानपुर पहुंचा और अंतिम संस्कार विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया. मृतक के भाई चंचल ने बताया कि डॉ राजेश पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट थे. पिछले 15 साल से कोलकाता में रितुराज होटल के चौथे तल्ले पर रहकर चिकित्सक का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, जिस समय ग्राउंड फ्लोर में आग लगी वे कमरे का दरवाजा बंद कर पूजा में लगे हुए थे. जैसे ही उन्हें शोर गुल की आवाज सुनाई दी वह कमरा खोल कर बाहर निकलने का प्रयास किये. लेकिन, आग की तेज लपट से झुलस कर मौत हो गयी.
पत्नी अमृता के साथ दो बच्चों का जीवन यापन हुआ कठिन
डॉ राजेश कुमार तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. प्रारंभिक पढ़ाई मानपुर से करने का बाद मेडिकल की पढ़ाई जयपुर में पूरी की थी. उसके बाद वह कोलकाता में परिवार के साथ रहने लगे और वहीं पर अपनी क्लिनिक खोल दी.होटल अग्रिकांड के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार
इधर इस मामले में पुलिस ने इंटीरियर डेकोरेटिंग के ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. उसका नाम खुर्शीद आलम (42) है. वह करया थाना क्षेत्र के राइफल रेंज रोड का निवासी है. पुलिस ने बताया कि आलम को गत गुरुवार को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. उसके पहले होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि होटल के अंदर सजावट का काम करते समय नियमों का उल्लंघन किया गया. कुछ ज्वलनशील वस्तुओं जैसे सिगरेट व बीड़ी का इस्तेमाल किया होगा, जिससे आग लगी. वहां ज्वलनशील सामान मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है