26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : म्युटेशन के एवज में राजस्व कर्मचारी ने मांगी राशि, डीएम ने जांच का दिया आदेश

Gaya News : डीएम ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की शिकायतें

गया. जनता दरबार स्थगित रहने के बाद भी अनेक आवेदकों के आने की सूचना पर डीएम शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुना. संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. फरियादियों के कई मामलों में डीएम द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा डीडीसी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है. फरियादी रामजी प्रसाद ने डीएम को बताया कि राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार पंडित द्वारा औरवां पंचायत में जमीन का म्युटेशन को रद्द कर दिया गया है, म्युटेशन को सही करवाने के लिए राशि की मांग की गयी है. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को 48 घंटे के अंदर जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राजस्व कर्मचारी, नगर अंचल राकेश कुमार द्वारा म्युटेशन करवाने के एवज में राशि की मांग की गयी है. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है 24 घंटे में जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करें. जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए डीएम ने आये आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आये आवेदनों की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित करें. साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच के लिए निर्देशित किया है. साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम सात दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रेषित करें. जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिये, जिस पर डीएम ने संबंधित सीओ एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों का तेजी से निबटारा करें. लोगों को दौड़ाये नहीं, मदद करें जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी सीओ को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गांव के ही होते हैं और किसान होते हैं, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करें. जरूरत पड़े, तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करें, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े, इसका पूरा ख्याल रखें. जनता दरबार में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित वंचित आवेदक आये देख, डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि आवेदनों को जांच करते हुए पात्रता रखने वाले आवेदकों को योजना का लाभ दिलवायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel