खिजरसराय. प्रखंड कृषि मुख्यालय सभागार में बुधवार को किसानों के लिए खाद और रासायनिक कीटनाशकों की उपलब्धता व मूल्य नियंत्रण को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार ने की, जिसमें नीमचकबथानी अनुमंडल के कृषि अधिकारियों व खाद विक्रेताओं ने भाग लिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक और कीटनाशी उपलब्ध कराये जाएं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विक्रेताओं के कार्यों की निगरानी के लिए अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी सतत छापेमारी करेंगे और स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे. बैठक में सहायक निदेशक (प्रक्षेत्र) विकास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार मांझी, सभी प्रखंडों के प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, उर्वरक विक्रेता और किसान सलाहकार उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ सीजन में खाद की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखना और किसानों को उचित समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है