Gaya News: गया जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों किशोरों ने पटवा टोली त्रिदेव मंदिर के पीछे फल्गु नदी पूर्वी तट पर रविवार की दोपहर कचरा चुन रहे थे. मृतकों की उम्र लगभग 13 से 15 वर्ष के बीच होने की बात बतायी जा रही है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को जा रहे 11 हजार वोल्टेज तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था, दोनों बच्चे बोरा लेकर कूड़ा कचरा चुनने गए थे, तभी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. अपर थाना अध्यक्ष एसआई धन्नू कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक किशोरों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस पहचान करने में जुटी है. दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है. विभाग की लापरवाही से दोनों किशोर की मौत हुई है.
घटना-2: तार मेंटेनेंस के दौरान बिजली मिस्त्री की झुलस कर हुई मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधार विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की सुबह 11 हजार विद्युत तार मेंटेनस करने के दौरान नौरंगा का रहने वाला 50 वर्षीय विद्युत मिस्त्री मोहम्मद अकरम गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गयी. मिस्त्री का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक अकरम घर का एकमात्र कमाऊ था. उसके घर में विधवा पत्नी समेत चार बच्चों को भूखे मरने की नौबत आ गयी है. ग्रामीण मोहम्मद गालिब ने बताया कि सरकारी बिजली दफ्तर में उसे पिछले 10 वर्षों से निजी मानव बल पर सेवा दिलाया जा रहा था. उसके परिवार वालों को सरकार जीवन यापन को लेकर 10 लाख रुपये मुआवजा दें. परिवार काफी गरीब हैं. लोगों की मांग है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी उसके परिवार वालों को अपने स्तर पर नौकरी दें.
Also Read: Bihar News: बेतिया से शादीशुदा महिला का अपहरण, पति ने दर्ज करायी थाने में प्राथमिकी