मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर मुहल्ले में सोमवार की दोपहर गोली लगने से दो किशोर जख्मी हो गये. इस हादसे में जख्मी एक किशोर का उपचार कराने में उसके परिवार के लोग जुटे हुए हैं. वहीं दूसरे जख्मी किशोर का उपचार मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार, गोली बच्चे के जांघ में फंसी हुई थी. पुलिस स्थल का जायजा लेकर घटना के कारण की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों जख्मी दोस्त हैं और आसपास में रहते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिस्टल लेकर दोनों नदी किनारे हथियार चलाना सीख रहे थे. पुलिस के अनुसार एक किशोर के एक हाथ की अंगुली जख्मी हो गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में एक का इलाज चल रहा है. किशोर व उसके परिजनों से पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जायेगी. हालांकि सवाल उठाना लाजिमी है कि आखिर नाबालिग बच्चों के पास हथियार किसके सहारे पहुंचा और किशोर उस हथियार से क्या प्लान बना रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों को चिह्नित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है