27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : केवी के शिक्षकों ने प्रबंधन और शिक्षा में नेतृत्व के रोल को समझा

Gaya News : केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग का तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

बोधगया. केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग का तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. तीसरे और अंतिम दिन का सत्र सुबह नौ बजे उपायुक्त अनुराग भटनागर की उपस्थिति व सहमति से प्रारंभ हुआ. प्रथम सत्र में पटना संभाग के प्रशासनिक अधिकारी भीम कुमार ने प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये. इसके पश्चात आइआइएम बोधगया के सहायक प्रोफेसर डॉ विट्ठल रंगन एस ने प्रबंधन और शिक्षा में नेतृत्व (लीडरशिप) विषय पर गहन विचार साझा किये. द्वितीय सत्र की शुरुआत में प्रधानाचार्य ऋषिरमन (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दरभंगा) ने समागम पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रिया पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया. राजीव रंजन, उप प्रधानाचार्य (पीएम श्री केवी, बेली रोड) ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच के विकास पर जोर दिया. वहीं अशद अली खान ने संगठन के प्रमुख कार्यक्रम जैसे फ्लैगशिप योजनाएं, एसीपी, जिज्ञासा, तरुणोत्सव, पुस्तकोपहार, विद्या प्रवेश, एनसीएससी, प्रयास, एक भारत श्रेष्ठ भारत, युवा संसद और फिट इंडिया आदि पर विस्तृत विचार रखे.

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्य सम्मानित

इस अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से एके श्रीवास्तव (केवी औरंगाबाद), स्निग्धा आनंद (पीएम श्री केवी, खगौल), विवेक किशोर, मुदित वाजपेई, सुबोध प्रियदर्शी, एमपी सिंह, रूपाली परिहार, एमके सिंह, हेमंत साहू, अशद अली खान, पंकज अग्रवाल, रजनीश कुमार त्रिपाठी, एके गुप्ता (पीएम श्री केवी क्रमांक-1, गया) और राजेश श्रीवास्तव (पीएम श्री केवी क्रमांक-2, गया).

उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले पटना संभाग के 80 शिक्षकों किया गया सम्मानित

इसके साथ ही परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पटना संभाग के 80 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं व 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. उपायुक्त अनुराग भटनागर ने सहायक आयुक्त मनीष कुमार प्रभात, पी मंडल, रंजना बरफाल तथा प्रशासनिक अधिकारी भीम कुमार को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया. समापन अवसर पर उन्होंने सभी प्राचार्यों व प्रतिभागियों को आगामी सत्र 2025-26 के लिए प्रेरणादायक संदेश देते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. सहायक आयुक्त रंजना बरफाल ने समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्राचार्य एके गुप्ता व राजेश श्रीवास्तव की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel