शेरघाटी/आमस. आमस थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों की पहचान डुमरिया थाना क्षेत्र के पिपरेहट गांव के रहनेवाले आसिफ रजा व शिवा कुमार के रूप में की गयी है. रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को शेरघाटी-इमामगंज पथ पर हरिदासपुर गांव के समीप पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया. तत्पश्चात बाइक के कागजात की मांगी की. लेकिन, उन्होंने पुलिस के समक्ष कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर आमस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसका कांड संख्या 128/25 है. इधर पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पकड़ी गयी बाइक किसकी और कहां से चोरी की गयी है. वहीं दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है