मानपुर. शनिवार सुबह गया-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धगेरे बाजार के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. यह हादसा सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच हुआ. मृतक की पहचान 16 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुनील रविदास का इकलौता बेटा था. वह अपने फुफेरे भाई विक्रम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था. रास्ते में फोरलेन सड़क पार करते वक्त उनकी बाइक एक अनियंत्रित वाहन से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
इलाज से पहले ही तोड़ा दम, घर का चिराग बुझा
हादसे के बाद करण को स्थानीय लोग जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. करण को गंभीर सिर की चोट लगी थी, जबकि विक्रम कुमार की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां मानो देवी, बहनें खुशबू कुमारी और स्वाति का रो-रो कर बुरा हाल है. करण के पिता सुनील रविदास परिवार का भरण-पोषण करने महाराष्ट्र में मजदूरी करने गये हुए हैं. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजनों पर दुर्घटना का दुख और दूरी की विवशता, दोनों भारी पड़ गये.
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इन्कार
हादसे की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद की टीम जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. पुलिस के आग्रह के बावजूद परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. घटना को लेकर क्षेत्र में शोक और नाराजगी का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन पर सुरक्षित रोड क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है