कोंच. प्रखंड के मकदुमपुर गांव में मंगलवार की शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के द्वारा गोली चलाये जाने की बात सामने आ रही है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. इनका कोंच सरकारी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक डॉक्टर हैदर ने एक महिला को छर्रा लगने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, मकदुमपुर गांव के रामानुज शर्मा के घर में तिलक और गृहप्रवेश की तैयारी हो रही थी. इस तैयारी को लेकर अपने घर के आगे व बगल में साफ-सफाई कर रहे थे. तभी गांव के एक व्यक्ति ने अपना रास्ता बताकर साफ-सफाई कराने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना होने लगी. मारपीट के दौरान ही दूसरे पक्ष के लोग आये और फायरिंग करने लगे. फायरिंग में एक महिला शैल देवी जो कि अपनी बहन के यहां आयी हुई थी, को गोली का छर्रा लगा गया. वहीं, मारपीट में गुड़िया कुमारी, अजीत कुमार, रामानुज शर्मा व रामदुलारे शर्मा घायल हो गये. घायलों को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अभी किसी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गोली चलने की जानकारी जुटाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है