बाराचट्टी. सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई ज्यादा हो जाने के कारण बाराचट्टी बाजार के लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस जा रहा है. इस बात को लेकर स्थानीय लोग जीटी रोड पर उतर गये. जिस कारण वाहनों की आवाजाही रुक गयी. लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान उसकी हाइट काफी ऊंची कर दी गयी है. जिस कारण उनके घरों में वर्षा का पानी घुस जा रहा है. वर्षा का पानी घरों में घुस जाने के कारण उनके सामने काफी परेशानियां हो रही हैं. अगर इस मामले में कोई समाधान नहीं निकला तो पूरे वर्षा ऋतु के दौरान लोगों को बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ेगा. लोगों के सड़क पर उतरने की खबर मिलने के बाद इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद के नेतृत्व की सुरक्षाबलों की टीम जामस्थल पर पहुंची और लोगों को सड़क से हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है