21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : सभी बिना भेद के जन्म लेते हैं, तो सामाजिक विभाजन क्यों : मांझी

Gaya News : धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को महाबोधि मंदिर में चीवरदान का आयोजन हुआ.

बोधगया. धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को महाबोधि मंदिर में चीवरदान का आयोजन हुआ. इस अवसर पर धर्म संस्कृति संगम के संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार और बौद्ध भिक्षुओं द्वारा तथागत बुद्ध को चीवर अर्पित किया गया. महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया के सभागार में भारत: सर्वधर्म समभाव की जननी विषय पर बौद्ध भिक्षुओं और संतों के बीच विचार गोष्ठी आयोजित हुई. कार्यक्रम में लगभग 200 भिक्षुओं को चीवर, दक्षिणा और संघदान प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने धर्म को अच्छे आचरण की संज्ञा देते हुए जाति-धर्म के भेदभाव को अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि सभी मानव बिना किसी भेद के जन्म लेते हैं, तो फिर सामाजिक विभाजन क्यों? डॉ इंद्रेश कुमार ने प्रेम, सम्मान और सह-अस्तित्व की भावना पर बल देते हुए कहा कि भेदभाव के बावजूद हम एक साथ प्रेमपूर्वक रह सकते हैं. उन्होंने बोधगया की आध्यात्मिकता और पर्यावरण की सराहना की. कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थितजन में रामनवमी, भिक्षु प्रज्ञादीप, स्वामी विवेकानंद गिरि, संजय कुमार सिंह, डॉ. माधवी तिवारी, पूर्व सांसद हरि मांझी, राष्ट्रीय महामंत्री राजेश लाम्बा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे. मंच का संचालन अनूप केडिया ने किया. इस अवसर पर श्यामा सिंह, अनिल स्वामी, डॉ. राधाकृष्ण मिश्र, तथा अनेक सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel