गया जी. बकरीद को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने की, जबकि एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे लोगों को प्रेम, भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने के लिए प्रेरित करें. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि गया नगर निगम क्षेत्र के 22 वार्डों में बकरीद पर्व मनाया जाना है. इसके लिए एक माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है. 70 कवर गाड़ियां लगायी गयी हैं, जो मुहल्लों, गलियों और सड़कों से कुर्बानी के वेस्ट मटेरियल का उठाव करेंगी. ये सभी अपशिष्ट नैली डंपिंग यार्ड में विशेष रूप से बनाये गए गड्ढों में सुरक्षित तरीके से निबटाये जायेंगे.
बकरीद की नमाज का शेड्यूल
बैठक में यह भी बताया गया कि बकरीद की पहली नमाज सुबह 5:30 बजे नादरागंज में तथा अंतिम नमाज सुबह 10 बजे कर्बला में अदा की जायेगी. एसएसपी आनंद कुमार ने सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च अनिवार्य रूप से कराएं. रात्रि व प्रातःकालीन गश्ती नियमित करें. धार्मिक स्थलों के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री न फेंकी जाये, इसकी निगरानी हो. सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी की स्थिति की जांच सुनिश्चित करें. मोटरसाइकिल गश्ती दल भी तैनात किये जायेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिये गये.सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम शशांक शुभंकर ने सोशल मीडिया पर विवादित या भ्रामक मैसेज प्रसारित करने पर कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसे मैसेज मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें. साइबर सेल और साइबर सेनानी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर समीक्षा और सतर्कता रखी जा रही है. सदर एसडीओ और डीएसपी को संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना कर स्थिति पर नजर रखने और शांति समिति सदस्यों के साथ समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये हैं.बैठक में कई प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, प्रमोद भदानी, मो शाहजाद शाह, बबन चंद्रवंशी, अजीत शर्मा, अवध बिहारी पटेल, कैलाश पासवान सहित दर्जनों शांति समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है