अतरी. टेटुआ टांड़ गांव (योगी बिगहा) के छोटू मांझी की 32 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका रेखा देवी के पिता केशर मांझी असढ़िया रामपुर टोला निवासी ने बताया कि छोटू मांझी की शादी बड़ी बेटी बुगली देवी के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी की मौत कैसे हुई, अब तक नहीं पता है. वहीं, दूसरी बेटी रेखा देवी की शादी यही छोटू मांझी के साथ हुई, जिसकी भी लोगों ने हत्या कर दी. इस मामले में सूचना मिली कि जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर हमलोग पहुंचे तो लाश जलाने की पूरी तैयारी कर चुके थे. इसकी सूचना अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी. जिसे मौके पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. दामाद छोटू मांझी को आरोपित बनाते हुए अतरी थाने में आवेदन दिया है. वहीं अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. शव का पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है