बेलागंज. गुरुवार की शाम गया-पटना एनएच पर चैनपुर मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल चैनपुर गांव निवासी शंकर कुमार की मौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल में हो गयी. शंकर कुमार बेलागंज बाजार के बेल्हाड़ी मोड़ पर लगभग 30 वर्षों से पान की दुकान चलाते थे. गुरुवार की शाम खाना खाने घर जा रहे थे, उसी दौरान दुर्घटना हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शुक्रवार की सुबह एनएच को जाम कर दिया और जिले के उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. सूचना के बाद जाम स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे बेलागंज थाना प्रभारी, बीडीओ और अंचल अधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, मगर लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम शंकर कुमार दुकान बंद कर खाना खाने घर जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शंकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गया रेफर कर दिया. आधी रात के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. इससे तीन किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. लगभग तीन घंटे तक जाम के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन सागर और भाजपा नेता दिलीप कुमार की पहल पर ग्रामीण माने और जाम हटाया गया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है. दुर्घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है