बोधगया. कट्टा व दो कारतूस के साथ चेरकी थाना क्षेत्र के डिरावां गांव के पास गुरुवार की दोपहर धराया जमुई के युवक नीतीश यादव को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि, युवक ने पुलिस को यह जानकारी नहीं देने में कामयाब रहा कि वह कट्टा व कारतूस के साथ जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना गांव से यहां किस मकसद से आया था. पुलिस ने युवक से काफी हद तक पूछताछ की, पर वह अपना मुंह नहीं खोला. इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से जारी सूचना में भी यह कहा गया है कि कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. हालांकि, यह कयास लगाया जा रहा है कि वह हथियार की खरीद-बिक्री के सिलसिले में ही कट्टा व कारतूस के साथ यहां पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है