23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha 2024: गया रेलवे स्टेशन पितृपक्ष के लिए तैयार, डीआरएम ने अधिकारियों-कर्मियों को दिया टास्क

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष मेला को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर जोर शोर से तैयारी चल रही है. रविवार को डीआरएम ने इन्हीं तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टास्क दिया

Pitru Paksha 2024: डीआरएम राजेश गुप्ता ने रविवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले कमियों को जल्द से जल्द दूर कर दें. डीआरएम ने कहा कि हम लोग एकजुट होकर बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को सहयोग करेंगे. डीआरएम ने रिजर्वेशन काउंटर से लेकर स्टेशन परिसर, एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, टिकटघर, बाइक स्टैंड, ऑटो स्टैंड व डेल्हा साइड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां-तहां मिली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.

चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

डीआरएम ने बताया कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए हर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दो पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. गाड़ी संख्या 01667 और 01668 गया-कमलापति पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते हुए कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी.

पुनपुन घाट और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

गाड़ी संख्या 01701 और 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन गया से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी. यह ट्रेन यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलेगी. यही नहीं, पुनपुन घाट पर नौ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन व अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की ठहराव शुरू किया गया है. ताकि, रेल सफर करने में तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

अतिरिक्त मजदूर लगा कर तीन शिफ्टों में हो रहा काम

गया रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के दौरान जहां-तहां तोड़-फोड़ कर दिया गया है. इस कारण थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, अतिरिक्त मजदूरों लगाकर तीन शिफ्टों में अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है. ताकि 15 सितंबर तक बिजली, पानी, शौचालय, वेटिंग हॉल, स्नानघर व अन्य सुविधा मिल सकें.

इसे भी पढ़ें: Patna News: अटल पथ पर रेस के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत

डेल्हा साइड पर रहने व ठहरने की उत्तम व्यवस्था

डीआरएम ने बताया कि डेल्हा साइड रहने व ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गयी है. यहीं नहीं, लगातार स्थानीय अधिकारियों की ओर से जायजा भी लिया जा रहा है. ताकि, कोई कमी न रह पाये. पितृपक्ष मेले के तैयारी पूरी करने के लिए हर स्तर पर लगातार काम चल रहा है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel