26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया में अब कहीं नहीं दिखेगी गंदगी, 24 घंटे होगी साफ-सफाई, हेल्पलाइन नंबर भी हुआ जारी

Gaya News: गया नगर आयुक्त ने कहा कि हम बहुत जल्द गया शहर को एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर के रूप में विकसित करना चाहते हैं. इसके लिए व्यापक इंतजाम किया जा रहा है.

Gaya News: गणतंत्र दिवस पर नगर निगम का साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ निगम कार्यालय के प्रांगण में हुआ. मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, अशोक बरनवाल, कुंदन कुमार, विनोद यादव, दीपक चंद्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा समेत कई लोग शामिल हुए. उस दौरान निगमकर्मियों के बीच ट्रेक सूट, यूनीफार्म और शॉल देकर भी सम्मानित किया गया. मौके पर मेयर ने कहा कि आज से साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत अब 24 घंटे शहर की सफाई की जायेगी. सड़कों पर झाड़ू लगेगा. यदि किसी व्यक्ति की ओर से गंदगी की सूचना दी जाती है, तो 30 मिनट के अंदर सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई करायी जायेगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न सरोवरों और घाटों की भी विशेष रूप से साफ-सफाई की जायेगी. गयाजी एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है. इसको लेकर हमलोगों ने निर्णय लिया है कि व्यापक रूप से साफ-सफाई हो. इस तरह से विगत दो वर्षों से गया सफाई के मामले में नंबर वन आ रहा है. हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय भी भी गया जिला सफाई के मामले में नंबर वन रहे.

सफाई व्यवस्था और होगी मजबूत

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम हमेशा से स्वच्छता और नागरिक सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध रहा है. हमारी प्राथमिकता है कि गया को एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाये. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर में विशेष साफ-सफाई की जायेगी. व्यापक रूप से कूड़े का उठाव किया जायेगा. आधुनिक उपकरणों और तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके अलावा शिकायत और सुझाव दर्ज कराने के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 8409461488 शुरू किया गया है. यह सेवा नागरिकों की समस्याओं को तुरंत हल करने में सहायक होगी. रात्रि पाली में सफाई व्यवस्था शुरू होगी. सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब रात्रि पाली में भी सफाई कार्य सुनिश्चित किया जायेगा. शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर स्वचालित स्वीपर मशीनों के माध्यम से सफाई की जायेगी. इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, जल्द होगा ओवरब्रिज का निर्माण

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel