22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: एक जैसा नाम ने छीनी जान, गया में दिल दहला देने वाली वारदात, गला रेतकर युवक की हत्या

Gaya News: सोनू 18 अप्रैल को ही चेन्नई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था. 20 अप्रैल को रात में अचानक गायब हो गया और अगले ही दिन गांव के ही एक खेत से उसके शव के मिलने की सूचना मिली. इसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.

Gaya News: बिहार के गया जिला में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना गया के सिंहपुर-फारम की है. मृतक का शव उसके गांव के ही एक खेत में मिला, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही डुमरिया थानाघ्यक्ष दिनेश कुमार और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सोनू कुमार ठाकुर के रुप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

सोनू नाम में गलतफहमी के कारण हत्या की आशंका

एसडीपीओ अमित कुमार ने इस घटना पर बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है, लेकिन हत्या का अभी कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन एक बड़ा एंगल इस मामले में यह सामने आया है कि इस गांव में सोनू नाम के दो युवक हैं और दूसरे सोनू को पास के ही गांव के एक लड़की से अफेयर था.

घटना से एक दिन पहले ही वह अपनी प्रेमिका को घर पर लेकर आया था, जिसके बाद भारी बवाल हुआ था. ऐसे में अगले ही दिन सोनू कुमार ठाकुर की हत्या होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि उसी दूसरे सोनू के प्रेम-प्रसंग के मामले में नाम को लेकर गलतफहमी में सोनू ठाकुर की हत्या हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मृतक के शरीर पर चोट के करीब 12 निशान

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति के गले और शरीर पर घारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था, जिसके कारण शरीर पर चोट के करीब 12 से भी अधिक निशान थे.

बहन की शादी में आया था सोनू

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 18 अप्रैल को ही चेन्नई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था. रविवार 20 अप्रैल को वह रात 9 बजे तक शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन इसके बाद वह कहीं नजर नहीं आया और उसका फोन भी बंद था, जिसके बाद परिजनों को लगा कि सोनू कहीं शादी के काम से परिचित के यहां चला गया है. वहीं सोमवार की सुबह गांव के ही एक खेत में उसके मृत शव के मिलने की सूचना मिली. (हर्षित कुमार)

इसे भी पढ़ें: पटना में गूंजेगा फाइटर जेट, वीर कुंवर सिंह को दी जाएगी सलामी, बीजेपी MP बोले- ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel