नीमचक बथानी. सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी पंचायत अंतर्गत नरौनी गांव निवासी दीपक कुमार (पिता- रामसेवक प्रसाद) की शनिवार की रात पावापुरी में अचानक मौत हो गयी. मृतक दीपक की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है और वह एक वर्ष पूर्व ही खुखड़ी गांव में विवाह बंधन में बंधा था. उसकी पत्नी गर्भवती है. मिली जानकारी के अनुसार दीपक गांव के ही एक बिल्डिंग मिस्त्री के साथ नरौनी के एक व्यक्ति के नालंदा जिला स्थित पावापुरी के रिश्तेदार के यहां शेड निर्माण कार्य के लिए गया था. रविवार सुबह अचानक एक एंबुलेंस के माध्यम से दीपक का शव गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में चीत्कार मच गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां जुट गये. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक की मौत की सूचना परिजनों को पहले नहीं दी गयी थी. परिजनों ने जब मामले की जानकारी लेने की कोशिश की, तो पता चला कि शनिवार रात ही दीपक की तबीयत बिगड़ने पर उसे किसी चिकित्सक के पास ले जाया गया था, लेकिन परिजनों को इसकी खबर नहीं दी गयी. परिजनों ने इस मौत को संदेहास्पद मानते हुए सरबहदा थाना को सूचना दी. पुलिस के सहयोग से शव को पुनः पावापुरी ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों का आरोप है कि घटना के वक्त दीपक के साथ मौजूद बिल्डिंग मिस्त्री और अन्य लोग मौत की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. अचानक बिना सूचना के शव गांव भेज देने से पूरे गांव में भी शोक के साथ-साथ संदेह का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजन मौत की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है