गया न्यूज : कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
प्रतिनिधि, परैया.
प्रखंड के उतरी बाजार निवासी गीतेश दांगी को जिला समिति द्वारा युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. जिसको लेकर मनोनयन पत्र सोमवार को प्रदान किया गया. गीतेश दांगी को जिला कार्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद व युवा जदयू जिला अध्यक्ष सतीश पटेल के द्वारा पत्र दिया गया. वहीं युवक ने पार्टी के प्रति समर्पण भावना के साथ काम करने का संकल्प लिया. साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी व गठबंधन के प्रति सक्रिय रहने की बात कहीं. गीतेश दांगी को इस उपलब्धि के लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, सत्येंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है