गया. जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छह वर्ष तक के बच्चों का नामांकन लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने सभी प्रखंड पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित अन्य को निर्देश दिया है. इसे अभियान के तौर पर काम करने के लिए मंगलवार को डीइओ की अध्यक्षता में प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसमें टोला सेवक, केआरपी, तालिमी मरकज व अन्य हुए शामिल हुए. उन्हें बताया गया कि सक्रिय रूप से अपने पोषक क्षेत्रों के बच्चों को नामांकन कराना है. इसमें छह साह पूरा कर चुके बच्चे या अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेने वाले बच्चों का नामांकन उनके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालय में अवश्य कराना सुनिश्चित करें. उन्हें बताया गयया कि 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को निर्धारित टोला में शिविर आयोजित किया जायेगा. बच्चों को चिन्हित कर नामांकन सुनिश्चित करें. गया जिला में चिन्हित 164 जगहों पर कैंप लगेगा. उन्हें निर्देश दिया कि ईंट भट्ठों व अन्य जगहों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को स्कूल में नामांकन प्राथमिकता के तौर पर कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है