गया न्यूज : एएनएमएमसीएच में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
वरीय संवाददाता, गया.
लोगों को जागरूक करने के लिए एएनएमएमसीएच में नुक्कड़ नाटक का आयोजन बुधवार को किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया गया कि लू से बचाव के लिए कैसे परहेज करना है. लू लगने पर तुरंत पीड़ित को सुरक्षित रखने के लिए क्या उपाय करना है. लापरवाही करने पर जान भी जा सकती है. नुक्कड़ नाटक को देखने मरीज के परिजन पहुंचे थे. लोगों ने कहा कि नाटक के माध्यम से सही जानकारी लोगों को दी गयी है. भीषण गर्मी व लू से बचाव संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बचाव की जानकारी विस्तार से दी गयी. नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को लू से बचने के उपाय बताने का बुधवार को आखिरी दिन था. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि नाटक के माध्यम से लू से बचाव के सरल और प्रभावी उपायों को जन-जन तक पहुंचाया गया है. कार्यक्रमों से लोगों में भी स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ेगी और लोग समय रहते सावधानी बरत सकेंगे. इस दौरान कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि दोपहर के समय बाहर न निकलें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, अधिक-से-अधिक पानी पीएं और घर से निकलने से पहले सिर ढकना न भूलें. लोगों को लू के लक्षण, बचाव और प्राथमिक उपचार के बारे में बताया जा रहा है. मौके पर अस्पताल की ओर से मेडिकल ऑफिसर डॉ देव कुमार चौधरी, डॉ इरफान, अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है