गया जी. सीयूएसबी के गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनीता सिंह मौजूद थीं. कुलपति के संरक्षण में चीफ वार्डन रेणु द्वारा अन्य वार्डनों व हॉस्टल कर्मियों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ मंगलेश मंगलम, उप कुलसचिव प्रतिश दास व अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ मौजूद थे. उद्घाटन के बाद कुलपति ने हॉस्टल के सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा लड़कियों को सामाजिक रूप से विकसित करने के लिए कई योजना आयी है. इन योजनाओं को आपके लिए लागू किया जा रहा है और बेटियों के विकसित हुए बिना भारत के विकास को गति नहीं मिल सकती है. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनीता सिंह ने कहा कि लड़कियां किसी भी समाज की आईना होती हैं व जिस समाज की लड़की जितनी शिक्षित होगी वो समाज उतना ही आगे बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है