गया जी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह शनिवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. यहीं नहीं वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तहत हो रहे कामकाज का भी समीक्षा करेंगे. इसके अलावा डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर 160 के स्पीड में ट्रेन चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक करेंगे. जीएम के आगमन की खबर सुनते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी अधूरे काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं. यहीं नहीं, सात नंबर और आठ नंबर प्लेटफॉर्म कामकाज अतिरिक्त मजदूर लगाकर पूरा करने में जुटे हुए हैं. गया रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है