मानपुर. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा भवन में बुधवार को पशुपालन के क्षेत्र में अच्छी कामयाबी को लेकर बकरी उत्पादन सहयोग समिति का गठन किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्रकांत निराला ने बताया कि इस संगठन में ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ाने के ख्याल से प्रखंड की सभी पंचायतों में बकरी पालन को लेकर संगठन काम करेगा. इसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के साथ 13 प्रबंध समिति सदस्यों का होना आवश्यक है. इसके आदेशानुसार संगठन काम करेगा और बकरी पालन को बढ़ावा देगा. इस बैठक में जीविका से जुड़ी सारिका प्रिया, पशु सखी बबीता कुमारी, पूनम कुमारी, दयमंती देवी, डॉ जय प्रकाश समेत 42 बकरी पालन से जुड़ी महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है