गया जी. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म से सोने की चेन बरामद कर पीड़ित को लौटाया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान सूचना मिली कि छह नंबर प्लेटफॉर्म से गया-पटना मेमू पैसेंजर पकड़ने आयी महिला का सोने का चेन गिर गया है. सब इंस्पेक्टर मोनिका सिंह ने सर्च अभियान के दौरान गिरे हुए सोने की चेन बरामद की. पीड़ित महिला जहानाबाद की रहनेवाली नेहा कुमारी थी. पीड़ित ने बताया कि सोने की चेन भीड़भाड़ में गिर गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है