24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 4 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार, देखें ट्रेन नंबर और तारीख

Gaya News: गया समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे. रेलवे ने यात्रियों से अपडेटेड टाइम टेबल देखकर यात्रा की योजना बनाने की अपील की है.

Gaya News: गया सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है़ इसके साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जायेंगे, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

टिकट काउंटर से लें जानकारी

गर्मी के मौसम को देखते हुए पहले ही समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. अब 21 जुलाई से चार ट्रेनों के परिचालन में विस्तार का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद और धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई जा रही है. इसकी जानकारी यात्रियों को रेलवे के पूछताछ केंद्रों और टिकट काउंटरों से दी जा रही है.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव पहले से चल रही गाड़ियों (03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद और 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद) के समान रहेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले अपडेटेड टाइम टेबल और ट्रेनों की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विस्तार के तहत चलने वाली ट्रेनें और तारीखें

गाड़ी संख्या 03309 (धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल): एक से 28 जुलाई तक हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03310 (जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल): दो से 30 जुलाई तक हर बुधवार और रविवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03311 (धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल): एक से 29 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03312 (चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल): तीन से 31 जुलाई तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel