24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार कॉरपोरेट लूट को दे रही बढ़ावा : माकपाा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का जिला कार्यकर्ता शिविर रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में महासंघ भवन गया में आयोजित किया गया.

गया जी. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का जिला कार्यकर्ता शिविर रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में महासंघ भवन गया में आयोजित किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि आज पूंजीवादी संकट गहरा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के समर्थन से इजराइल द्वारा फिलिस्तीन की जनता पर लगातार हमला का निंदा करते हैं, वहां करीब 60 हजार लोगों की हत्या हुई है. 11 वर्षों की केंद्र सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि इस बीच कॉरपोरेट लूट को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके चलते मेहनतकश जनता की हालत खराब होती जा रही है. गरीबी, महंगाई बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. जमीन लूट के चलते भूमिहीनों के उपर हमला बढ़ रहा है. सिलिंग वाली जमीन पर वर्षो से बसे हुए गरीबों को हटाया जा रहा है. शिविर को इनके अलावा जिला सचिव पारस नाथ सिंह, रामखेलावन दास, रामवृक्ष प्रसाद, शंभु शर्मा, देवकी प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, कुन्ती देवी, सविता देवी, सुलतान अंसारी, इंतियाज अहमद, अजय वर्मा, कपिल देव सिन्हा, रामजी मांझी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला कार्यकर्ता शामिल हुए. शिविर की अध्यक्षता सीपीएम के वयोवृद्ध नेता रवींद्र सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel