गया जी. इस्कॉन मंदिर से इस बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन 27 जून को किया जायेगा. यह जानकारी मंदिर प्रबंधक स्वामी जगदीश श्याम दास ने दी. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा शाम चार बजे निकलेगी. 35 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ को लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है, जिसमें प्रभु श्री जगन्नाथ विराजमान होंगे. यह रथ यात्रा गयाजी की मुख्य सड़कों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान भक्तजन भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भक्ति प्रकट करेंगे व हर्षोल्लास के साथ रथ को खींचते हुए इस धार्मिक उत्सव का आनंद लेंगे. इस आयोजन में परमपूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज, इस्कॉन आध्यात्मिक गुरु इस उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे. रथयात्रा के समापन पर शाम को प्रसाद वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है