अतरी. मिसिर बिगहा गांव में गायत्री शक्तिपीठ गयाजी से आये परिव्राजक विजय सिंह ने दो कुंडीय दिव्य पावन गायत्री हवन- पूजन, महामृत्युंजय मंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र, नवग्रह मंत्र आदि वैदिक मंत्रों के साथ आहुति दिलाई और छोटे-छोटे बच्चों को गायत्री मंत्रोचारण करवाकर विद्यारंभ संस्कार करवाया गया. इस संबंध में उपस्थित भक्तों ने बताया कि हमारे समाज में एक उत्कृष्ट वातावरण का निर्माण, घर- घर में शांति व संस्कारित वातावरण और मनुष्य में देवत्व का उदय के लिए भिन्न भिन्न जगहों पर गायत्री परिवार, शांतिकुंज से आये विजय सिंह के द्वारा विशेष कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जा रहे हैं. इस मौके पर अतरी प्रखंड महिला मंडल के संचालक रेणु बरनवाल ने कर्मकांड के माध्यम से हवन पूजन करायी. इस मौके पर सीतापति देवी, बबीता देवी, राजमंती देवी, माधुरी देवी, सुमंत देवी, प्रीति देवी, रामनरेश प्रसाद, अवधेश कुमार उर्फ लल्लू बरनवाल व राजेंद्र पासवान सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है