गया जी. शहर के गुरुवार रोड स्थित एक कार्यालय में कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने ”माई-बहन मान योजना” के तहत सैकड़ो महिलाओं को गारंटी फॉर्म भरवाया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि सीधे खाते में भेजी जायेगी. इसके तहत इस योजना की गारंटी के लिए हम वादा नहीं, बल्कि गारंटी फाॅर्म दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अन्य कई राज्यों में यह योजना लागू की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा में योगदान कर सकें. इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा. अब उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इस मौके पर नगर निगम के मेयर गणेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है