गुरुआ. भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को गुरुआ हाइस्कूल मैदान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और बिहार सरकार के अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी द्वारा जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया. हजारों की संख्या में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि तेज बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति यह साबित करती है कि बिहार अब जाग गया है. डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में राज्य की कानून-व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि बिहार में अब अपराधी गोली चलायेंगे तो पुलिस भी गोली चलायेगी. गया जी में उनके लिए मुक्ति धाम बनेगा, जहां पिंडदान कराया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने कहा “पटना से गुरुआ अब महज डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है, यह मोदी-नीतीश सरकार की देन है. जल्द ही गुरुआ-दरियापुर सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा.
झोला लेकर जाता हूं, बोरा भरकर पैसा लाता हूं
उन्होंने कहा कि मैं झोला लेकर दिल्ली जाता हूं और मोदी जी बोरा भरकर पैसा देते हैं, ताकि बिहार का विकास हो सके. सम्राट चौधरी ने राम मंदिर, सीता मंदिर, और गया जी में भगवान बुद्ध कॉरिडोर जैसे विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि दांगी समाज को आरक्षण का लाभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मिला है.
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी गिनाए विकास कार्य
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से काम हुआ है. उन्होंने बताया कि डुमरिया से रानी तालाब (पटना) तक सड़क, मोरहर नदी पर पुल और पुलिया निर्माण जैसे कई बुनियादी ढांचे विकसित किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है. इस कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद, बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार वर्मा (विनोद मरांडी) सहित कई वक्ताओं ने जनसमूह को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू ने किया.
इन प्रमुख नेताओं ने की रही उपस्थिति
इस मौके पर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेत्री रूपम सिन्हा दांगी, जिला उपाध्यक्ष करुणा कुमारी, कौशल कुमार वर्मा, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार दांगी, विनोद सिंह दांगी, विनय कुशवाहा, अनिरुद्ध कुमार दांगी, प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा, गया प्रभारी राजेश कुशवाहा, सुनील कुमार दांगी, सरिता देवी, नंदकिशोर प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष मंटू सिंह, पूर्व मुखिया सूर्यदेव प्रसाद व मिथिलेश पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है