गया जी. आरपीएफ ने शुक्रवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक युवक को नौ बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान गुरुआ प्रखंड के बिलौटी गांव निवासी ऋषिकेश कुमार के रूप में हुई है. ट्रेन के गझंडी और लालबाग स्टेशनों के बीच एक अन्य कोच के शौचालय के पास दो लावारिस बैग में 27 केन बियर भी जब्त की गयी है. आरोपित के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है