परैया. रविवार को प्रखंड के डाक बंगला परिसर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. सर्वसम्मति से गुरुआ विधानसभा सीट पर हम सेक्युलर का प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजने का निर्णय लिया गया. संगठन प्रभारी डॉ शिगवतुल्लाह खान ने कहा कि यह मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाई जायेगी, क्योंकि गुरुआ क्षेत्र में पार्टी समर्थकों का वोट प्रतिशत सबसे अधिक है. राजेश पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर ताकत दिखाने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी गरीबों की आवाज उठाती है, इसलिए वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए और अपने हितैषी उम्मीदवार को ही समर्थन देना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता परैया के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मांझी ने की. बैठक को राधेश्याम प्रसाद, बुलबुल सिंह, प्रेम कुमार, संतोष शर्मा, सुषमा कुमारी, रामविलास मांझी, चौधरी मांझी, टुन्नू मांझी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है