गुरारू. सर्वोदय विद्या मंदिर हाइस्कूल के सभागार में रविवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चौधरी मांझी ने की, जबकि संचालन गुरुआ विधानसभा प्रभारी टूटू खान ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक डॉ अनिल शर्मा उपस्थित थे. सम्मेलन में गुरारू और परैया से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. अपने संबोधन में डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि हम सेक्युलर पार्टी ने मन बनाया है कि गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा जाये, जिसके लिए अभी से मेहनत शुरू करनी होगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मांझी समुदाय का सबसे बड़ा वोट बैंक है और पार्टी का एक-एक वोट भी असरदार है. सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि समाज के विकास का रास्ता सत्ता से होकर गुजरता है, इसलिए सभी लोग संकल्प लें कि इस बार गुरुआ से हम पार्टी का प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मांझी समुदाय के 55 हजार से अधिक वोट हैं, जबकि अन्य छोटी संख्या वाले समूह सीट पर प्रभाव जमाते हैं. ऐसे में जनभावना है कि गुरुआ को हम पार्टी से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. कार्यक्रम में वरीय नेता बुलबुल सिंह, उपप्रमुख शैलेश सिंह, प्रदीप यादव, विलाश मांझी, गोपाल प्रजापत, विन्देश्वर मांझी, लालदेव यादव समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है