डोभी. हनुमन जन्मोत्सव के पावन अवसर पर डोभी ठाकुरबाड़ी में हनुमान भक्तों ने सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद पूरे डोभी शहर में प्रसाद और हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण हुआ. इस आयोजन में नीतीश केशरी, अंकित सिन्हा, रोहित केशरी, सोनू वर्मा, सुमित, मनीष, रिशु, हर्ष, सौरभ, और पीयूष सहित कई अन्य भक्तों ने भाग लिया. उपस्थित अंकित सिन्हा ने लोगों को आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान हनुमान की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा भाव को प्रकट करना था. इस आयोजन के माध्यम से डोभी के लोगों को एक साथ लाने और हनुमान चालीसा के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया. साथ में उपस्थित रोहित केशरी ने बताया कि डोभी के हनुमान भक्तों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और इसने डोभी के लोगों के बीच एकता और भक्ति की भावना को बढ़ावा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है