गया न्यूज : अयोध्या धाम से आयी कथा वाचिका निशु भारद्वाज देंगी प्रवचन प्रतिनिधि, वजीरगंज पतेड़ में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलशयात्रा के साथ हुआ. हिंदू युवा क्लब व ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत में पतेड़ बाजार में स्थापित यज्ञ मंडप से पूजन के बाद सैंकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुष कलशयात्रा में भाग लिये और पैदल गाजे-बाजे के साथ पतलगंगा पहुंचे और जलभरी कर वापस यज्ञ मंडप तक पहुंचे. सरपंच महेश कुमार सुमन ने बताया कि आदर्श ग्राम पतेड़ बाजार में आयोजित महायज्ञ में अयोध्या से आये यज्ञाचार्य पंडित पंकज द्विवेदी की ओर से पूजा-आराधना के बाद प्रत्येक दिन शाम सात बजे से 10:30 बजे रात तक अयोध्या धाम से आयी कथा वाचिका निशु भारद्वाज प्रवचन देंगी. रात 11 बजे से 2:30 बजे देर रात तक रामलीला का आयोजन किया गया है. 26 अप्रैल को विशाल भंडारे व जागरण के साथ महायज्ञ का समापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है