टिकारी. नगर क्षेत्र अंतर्गत नंदन बिगहा मुहल्ले में गुरुवार से पांच दिवसीय श्री शिव परिवार व हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा. धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत जलयात्रा व मंडप प्रवेश से की जायेगी. आयोजन मंडली में शामिल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि वाराणसी के यज्ञाचार्य पशुपति पांडेय के नेतृत्व में अनुष्ठान पूरी की जायेगी. अनुष्ठान के तहत विभिन्न विधि विधान के साथ प्रतिदिन शाम में प्रवचन भी किया जायेगा. वहीं 21 जुलाई को प्राणप्रतिष्ठा के साथ भंडारे का आयोजन किया जायेगा. मालूम हो कि टिकारी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष स्व लाला पंडित प्रजापति द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है