22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में हवाला के 1.06 करोड़ रुपये जब्त, राजस्थान का युवक अरेस्ट

Hawala in Gaya: गया पुलिस ने नकदी को विधिवत जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच के लिए आरोपित को आयकर विभाग (पटना) के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.

Hawala in Gaya: गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरपांती मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के युवक के पास से पुलिस ने हवाला के एक करोड़ छह लाख 28 हजार नौ सौ रुपये जब्त किये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि बड़ी रकम होने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया और बारीकी से रुपयों की गिनती कर सीजर लिस्ट बना कर सौंप दिया गया है. युवक को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीपरपांती में कुछ लोगों के द्वारा जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है.

तलाशी के दौरान एक बैग में मिला रुपया

एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने पीपरपांती मुहल्ला पहुंचकर किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के चुरु जिले के राजलदंग थाने के बिना बेसर गांव के सुनील शर्मा के कमरे की तलाशी ली. तलाशी में एक बैग व एक झोले से एक करोड़ छह लाख 28 हजार 900 रुपये मिले. जांचोपरांत सारे नोट सही पाये गये. पकड़ाये युवक ने बरामद कैश के संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पूछताछ में बताया कि सारा पैसा हवाला का है, जिसे अपने मालिक के कहने पर लेकर आया था.

आयकर विभाग के हवाले किया गया युवक

गया पुलिस ने नकदी को विधिवत जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच के लिए आरोपित को आयकर विभाग (पटना) के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. गया पुलिस की इस कार्रवाई से हवाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रकम का असली मालिक कहां है और यह पैसा कहां इस्तेमाल होने वाला था.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel