23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: गया में जीटी रोड पर लगा महाजाम, तीन राज्यों के सैकड़ों वाहन फंसे

Gaya News: गया जिला प्रशासन ने झारखंड की ओर से आनेवाले मालवाहक वाहनों को बाराचट्टी में मंगलवार की आधी रात तक रोका था. कुंभ जा रहे यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसलिए यह फैसला लिया गया था.

Gaya News: गया जिले के बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर भलुआ के पास वाहनों का लंबा जाम लगा है. यह जाम शुक्रवार की सुबह से रुक-रुक कर लगता रहा है. गौरतलब है कि कुंभ यात्रा में शामिल होने जा रहे वाहनों को पास कराने के लिए कई जगह मालवाहक वाहनों को रुकवाया जा रहा है. इधर कई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अलग-अलग कट से पास करने की कोशिश कर रहे, इस कारण परेशानी और बढ़ जा रही है. शुक्रवार की सुबह से सड़क की उत्तरी और दक्षिणी लेने पर ऐसी स्थिति कई बार दिखी. इधर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भलुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सरयू साव ने बताया कि जीटी रोड पर जाम लगे रहने के कारण चौपारण इलाके से आने वाले वाहन को परेशानी हो रही है. इस कारण समय की काफी बर्बादी हो रही है. इधर बाराचट्टी में जीटी रोड पर सिक्स लेन निर्माण के साथ शोभ बाजार और भदेया में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण भी जाम की समस्या बढ़ गयी है.

मंगलवार को बड़े मालवाहक वाहनों को रुकवाया गया था

कुंभ जा रहे यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने झारखंड की ओर से आनेवाले मालवाहक वाहनों को बाराचट्टी में मंगलवार की आधी रात तक रोका था. प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान में शामिल होने जा रहे पश्चिम बंगाल व झारखंड के तीर्थ यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया था. कुंभ यात्रियों के वाहन बाराचट्टी से तो निकल गये, पर आगे जाकर आमस में फंस गये. मंगलवार की देर रात बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर खड़े सभी मालवाहकों वाहनों को छोड़ा गया. आशंका है कि तीन फरवरी को प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान में एक बार फिर जीटी रोड पर महाजाम लग सकता है. ऐसी स्थिति में प्रशासन को अभी से ही योजना बनानी होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले बाराचट्टी थानाध्यक्ष

बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कुंभ यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा सहित अन्य राज्यों से यात्री वाहन आ रहे हैं. इस कारण जीटी पर दवाब बढ़ गया है. इससे जाम की स्थिति हो गयी है. जाम में फंसे वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भलुआ इलाके में यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : दूसरे दिन भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel