इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज में होल्डिंग टैक्स वसूली की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है. इस अभियान की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने मुख्य पार्षद सोनम कुमारी को पहली होल्डिंग टैक्स रसीद सौंपकर की. उप मुख्य पार्षद खुशबू देवी ने वार्ड संख्या नौ की पार्षद खुशबू कुमारी को रसीद देकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. नगर प्रशासन ने इसे राजस्व संग्रहण में पारदर्शिता और मजबूती लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही, सभी नागरिकों से समय पर होल्डिंग टैक्स भुगतान की अपील करते हुए कहा गया कि इससे शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है