गुरारू.
सर्वोदय विद्या मंदिर हाइस्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री रूपम सिन्हा व संचालन मंडल अध्यक्ष राजदेव प्रसाद राजू ने की. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देवी अहिल्याबाई के तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस दौरान भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और न्याय की प्रतीक थीं राजमाता अहिल्याबाई. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता डॉ लालजी यादव, सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, सुमित कुमार, विनय कुशवाहा, देवेंद्र शर्मा, अवधेश सेठ, सरिता कुमारी, द्वारिका गुप्ता, रूबी देवी, बिट्ठल यादव, रामजतन यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है