बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में 94 वर्षीय जमीनदाता फहीम खान की तस्वीर कार्यालय में लगायी गयी. इस अवसर पर शिक्षकों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विद्यालय के सरकारीकरण के लिए फहीम खान ने अपने पिता उमर बख्श खान से आग्रह कर करीब चार एकड़ 76 डिसमिल जमीन दान में दिलायी थी. इस पहल से विद्यालय को आवश्यक भूमि मिली, जिससे सरकारीकरण संभव हुआ। तस्वीर लगाए जाने से फहीम खान के परिजनों में भी हर्ष का माहौल है. इस मौके पर फहीम खान के पुत्र सह जदयू नेता तबरेज खान, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह, मोहम्मद अतिकुर रहमान खान, अभिषेक कुमार, अवनिकांत अनु, सुगंध कुमार अग्रवाल, विमल कुमार, रिंकू कुमारी, परमानंद कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है