गुरुआ. प्रखंड स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मशाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी, वरीय शिक्षक निरंजन कुमार और नामित खेल शिक्षक संदीप वाजपेयी ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाध्यापिका पूनम देवी ने जानकारी दी कि छात्रा अंशु कुमारी ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. वहीं सुप्रिया कुमारी ने साइक्लिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. पल्लवी चंद्रा और कुमकुम कुमारी ने क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा, रिमझिम कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापिका ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही, अन्य छात्राओं को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है