कोंच. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान सभागार में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में पीएम आवास योजना के सहायक मो अली पर ग्रामीणों से ₹2000 से ₹10,000 तक की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया. यह मामला पंचायत समिति सदस्य जयराम यादव द्वारा सदन में उठाया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनी देवी ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विपुल भारद्वाज द्वारा किया गया. आरोपों पर बीडीओ ने त्वरित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान मनरेगा जूनियर इंजीनियर (जेइ) के खिलाफ भी शिकायतें सामने आयीं. इन मामलों पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) मिथलेश कुमार ने सदन को स्थिति की जानकारी दी.
कई जनप्रतिनिधियों ने उठायी आवाज
बैठक में मुखिया शिव कुमार चौहान, कलावती देवी, पूजा देवी, संजय यादव, दिलीप पासवान, उमेश कुमार, जयंत यादव, मुन्ना यादव, राजकिशोर, सरस्वती देवी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी ने पंचायती राज व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है