केंद्रीय मंत्री ने देर रात हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
वरीय संवाददाता, गया जी.
हावड़ा-देहरादून ट्रेन का टनकुप्पा में ठहराव की मांग बुधवार की रात पूरी हुई. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने ट्रेन ठहराव का शुभारंभ किया. मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि टनकुप्पा अंडरपास भी स्वीकृत हो गया है. वह भी जल्द ही धरातल पर उतरेगा. ताकि, लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके. आरक्षित टिकट प्रणाली की स्थापना और राजगीर-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन का टनकुप्पा में ठहराव आदि की मांग लोगों ने रखी. साथ ही लोगों ने जीतनराम मांझी को समस्या से मुक्ति के लिए धन्यवाद भी दिया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी ने कहा कि सभी के सहयोग व समर्थन से ही यह संभव हो पाया है. मौके पर संयोजक विनोद सिंह, सह संयोजक विजय यादव, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ झलक सिंह, सचिव दिलीप सिंह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इस्लाम, कपिल देव यादव, मीडिया प्रभारी राजकुमार साव, रामाश्रय सिंह रामजनम सिंह, सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव, मुन्ना पंडित, नरेश वर्मा, मोहम्मद फिरोज व दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है