28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून ट्रेन का ठहराव जल्द

स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी

स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी प्रतिनिधि, टनकुप्पा. टनकुप्पा स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हावड़ा-देहरादून ट्रेन का ठहराव शुरू करने की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय को दे दी है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने रेल मंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराया और उनके लगातार प्रयास से ट्रायल के रूप में ट्रेन का ठहराव पुनः शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में मंडल प्रबंधक धनबाद को भी औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है और जल्द ही अन्य प्रक्रियाओं को खत्म कर ट्रेन का ठहराव शुरू किया जायेगा. गया-धनबाद ग्रैंड कोड रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से टनकुप्पा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग करते आये हैं, लेकिन किसी न किसी कारणवश शुरू नहीं हो पा रहा था. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सकारात्मक प्रयास से यह संभव हो पाया है और यह ट्रेन को ट्रायल के रूप में चलाया जायेगा. ट्रेन ठहराव की स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है और इसके लिए ग्रामीणों ने जीतन राम मांझी को धन्यवाद दिया है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी, संयोजक विजय यादव, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, दिलीप सिंह, कपिल यादव, राजकुमार साव, रामजन्म सिंह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इस्लाम, गोरेलाल यादव, गोल्डन यादव सहित समिति के सभी लोगों ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel